राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। चलती ट्रेन से गिरे एक यात्री के बैग को नांदगांव आरपीएफ की टीम ने रसमड़ा स्टेशन के समीप ढूंढकर यात्री को लौटाया। बताया गया कि आजाद हिन्द एक्सप्रेस से दुर्ग-रसमड़ा स्टेशन के मध्य एक यात्री का बैग गिर गया था, जिसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनंादगांव ने खोजकर यात्री को लौटाया।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस में एक यात्री कुशाल जुन्हारे (21) सिवनी रोड कटंगी बालाघाट मध्यप्रदेश महासमुंद से डोंगरगढ़ तक यात्रा टिकट के साथ कोच नंबर एस-7 बर्थ नंबर 1, 2, 3 व 4 पर यात्रा करने के दौरान सामान ज्यादा होने की वजह से गेट के पास सामान रखे थे। गाड़ी के दुर्ग स्टेशन से छूटने के पश्चात दुर्ग स्टेशन रसमड़ा स्टेशन के मध्य एक ग्रे कलर का बैग चलती गाड़ी से गिर गया। कंट्रोल नागपुर द्वारा सूचना प्राप्ति पर मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के मार्गदर्शन में रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनंादगांव की प्रभारी निरीक्षक तरूणा साहू अपनी टीम के साथ सहायक उप निरीक्षक डीबी मेश्राम एवं प्रधान आरक्षक एसके मिश्र रसमड़ा दुर्ग के मध्य ट्रैक पेट्रोलिंग और सर्च करने के बाद किलोमीटर नंबर 867 का 15 के बाजू में दक्षिण दिशा में मैदान में एक ग्रे कलर का ट्रॉली बैग खुला हुआ और उसके अंदर के कपड़े ट्रैक के बगल में बिखरा हुआ और फैला हुआ पाया, जिसे इक_े कर बैग में पुन: रखा गया और उसे यात्री को सही सलामत दिया गया। बैग को सही सलामत प्राप्त करने पर यात्री द्वारा राजनांदगांव रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।