राजनांदगांव

लॉज में अनियमितता पर संचालक पर कार्रवाई
16-Jan-2025 4:28 PM
लॉज में अनियमितता पर संचालक पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 16 जनवरी। डोंगरगढ़ के एक लॉज में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। होटल-लॉज चेकिंग में अनियमितता पाई गई। लॉज में आने-जाने वालों का आधार कार्ड व जानकारी सही तरीके से रजिस्टर संधारण नहीं किया जा रहा था। लॉज संचालक के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को डोंगरगढ़ पुलिस ने अपराध के रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में स्थित होटल, ढाबा एवं लॉज का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें डोंगरगढ़ कालकापारा स्थित मेंडे लॉज की चेकिंग किया। जिसमें लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता, पहचान पत्र सहित आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रजिस्टर में इंद्राज नहीं होना, रजिस्टर में संदिग्ध इंद्राज होना, आगन्तुकों की जानकारी संधारण में अनियमितता पाई गई। संचालक योगीचंद मेंढे 54 साल निवासी कालकापारा वार्ड नं. 10 डोंगरगढ़ द्वारा दर्शनार्थियों व चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार किए जाने पर मेंढे लॉज के संचालक के विरूद्ध  कार्रवाई कर  एसडीएम न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट