राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव सर्किल में नए अधीक्षण अभियंता का पदभार शंकेश्वर कंवर ने मंगलवार को संभाला। पॉवर मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता महासमुंद वृत श्री कंवर का पदस्थापना राजनांदगांव वृत्त में हुआ। तत्पश्चात प्रभारी अधीक्षण अभियंता केसी खोटे अधीक्षण अभियंता कार्या. कार्यपालक निदेशक (राज. क्षेत्र) ने उन्हें पदभार सौंपा। नए अधीक्षण अभियंता बनाए जाने पर उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर राजनांदगाव सर्किल के नए अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में स्थानांतरण एक स्वभाविक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत मिले नए दायित्वों एवं चुनौतियों का सामना करते कंपनी के हित को सर्वोपरि रखना है। उन्होंने कहा कि नए स्थानों पर नए जिम्मेदारियों के लिए सदैव तैयार रहकर कंपनी एवं उपभोक्ता के हित में काम करते अपने पदों के साथ न्याय करने पर ही संतुष्टि मिलेगी। राजनांदगांव वृत के अंतर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में सतत् विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी नए अधीक्षण अभियंता कंवर के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता गीता ठाकुर, आरके गोस्वामी, पीसी साहू, एके द्विवेदी, एके रामटेके, पीआरओ डीएस मंडावी, सहायक अभियंता हेमराज साहू, आरके राय, उषा साहू, शेष कुमारी साहू, अनुभाग अधिकारी पीआर साहू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।