राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते होटलों, खोमचे, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण, सड़े गले खाद्य पदार्थो को नष्ट करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पर कार्रवाई करने एवं भवनों की जांच हेतु टीम गठित की गई है। उक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर साफ-सफाई के अभाव व प्रतिबंधित प्लांस्टिक का उपयोग करने पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के तहत सिंधु भवन मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सडक में गंदगी फैलाने पर एक हजार रुपए भवन से अर्थदंड वसूली की गई।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा व स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा डेयरी, फल-सब्जी, होटलों, भवनों आदि की निरंतर जॉच कर साफ -सफाई, लाईसेंस आदि के अभाव तथा प्रतिबंधित प्लांस्टिक के उपयोग पर अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही डेंगू-मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए टीम द्वारा सडक़ों मोहल्लों व घरों के आसपास गंदगी फैलाने, मलमा रखने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में टीम द्वारा मंगलवार को सिंधु भवन लालबाग में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बारात के दौरान सडक़ में कतरन पन्नी फैलाए जाने पर भवन से एक हजार रुपए जुर्माना वसूल कर भविष्य में गंदगी न करने समझाईस दी गई। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।