राजनांदगांव

मांगीलाल सांखला का निधन
16-Jan-2025 3:14 PM
 मांगीलाल सांखला का निधन

राजनांदगांव, 16 जनवरी। नगर की प्रतिष्ठित संस्थान रामलाल कंवरलाल सांखला एवं स्व. रामलाल सांखला के छोटे सुपुत्र मांगीलाल सांखला का बुधवार को निधन हो गया। श्री सांखला अपने पीछे एक पुत्र सुयश सांखला के अलावा पुत्री दर्शना के साथ नाती-नातिन का भरापूरा परिवार छोड़ गए। श्री सांखला की अंतिम यात्रा बुधवार को निवास कामठी लाइन से लखोली मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। मुक्तिधाम में मृतात्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन कर उपस्थितजनों ने अपनी शोकांजलि अर्पित की।


अन्य पोस्ट