राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। शहर के पटरीपारा शंकरपुर में बीती रात को दुर्ग के रहने वाले एक युवक की हत्या हो गई। पुलिस ने वारदात में शामिल होने के शक पर एक संदेही को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शंकरपुर में बीती रात को दुर्ग के रहने वाले मानिक देवांगन अपने एक साथी के साथ एक युवक के घर ठहरा हुआ था। मृतक अपने साथियों के साथ शराब का सेवन किया था। इसी बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया और मेहमान नवाजी कर रहे युवक ने मानिक देवांगन की हत्या कर दी। इधर गुरुवार सुबह पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है। वहीं शंकरपुर इलाके में एक युवक की हत्या की घटना को लेकर सनसनी फैल गई थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस हत्या के मामले में एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।