राजनांदगांव

मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन से स्वास्थ्य परीक्षण को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
15-Jan-2025 4:22 PM
मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन से स्वास्थ्य परीक्षण को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

राजनांदगांव, 15 जनवरी। नगरवासियों को नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई। जिसमें मोबाइल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों  की जांच की जाती है। राजनांदगांव में 5 मोबाइल यूनिट वेन के माध्यम से श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में प्रतिदिन नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया जा रहा है।

एमएमयू के प्रोजेक्ट मैनेजर वागीश तिवारी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में एमएमयू में कुल 41 प्रकार के लैब टेस्ट उपलब्ध है। जिसमें से 29 प्रकार के लैब टेस्ट तत्काल किए जाते है तथा 12 प्रकार के टेस्ट जैसे थाईराईड, बी12, एचबी 1 एसी, आदि टेस्ट आउटसोर्स के माध्यम से किया जाता है। जिसका सैम्पल एमएमयू  में लिया जाता है।

 उन्होंने बताया कि आउटसोर्स टेस्ट का रिपोर्ट आने में 3 से 5 दिन का समय लगता है, जो मरीज को उनके मोबाइल नम्बर पर एमएमयू  की टीम द्वारा उपलब्ध करा दी जाती है, उसके आधार पर आगे का ईलाज किया जाता है। इसके अलावा 160 प्रकार की दवा एमएमयू में उपलब्ध रहती है, जिसे मरीज के बीमारी के आधार पर दिया जाता है।


अन्य पोस्ट