राजनांदगांव

पार्षद चुनाव लडऩे सामने आ रहे दावेदार
14-Jan-2025 2:51 PM
पार्षद चुनाव लडऩे सामने  आ रहे दावेदार

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन देकर पेश कर रहे दावेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान से पूर्व टिकट को लेकर निर्धारित  किए गए प्रक्रिया के तहत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को वार्ड पार्षद चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदार सामने आ रहे हैं। लिखित आवेदन देकर टिकिट के लिए जोरदार दावा ठोंक रहे हैं। 

उत्तर और दक्षिण कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष टिकिट के लिए महिलाएं भी सामने आ रही हैं।  पिछले दिनों पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पार्षद चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष आवेदन देने का एक निर्देश जारी किया था। इसी कड़ी में आवेदन लेने का सिलसिला चल रहा है।  

कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन और दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के पास आवेदन जमा होने लगे हैं। अब तक दोनों के पास औसतन 9 से 10 आवेदन जमा हो गए हैं। दावेदारों के आवेदन पर प्रदेश संगठन  मुहर लगाएगी। प्रदेश संगठन के पास आवेदन पर फैसला लेने का अधिकार है। शहर के 51 वार्डों में से  50 फीसदी से ज्यादा वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। ऐसे में टिकिट को लेकर काफी गहमा-गहमी मची हुई है। 

निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं। इस बात के आसार हैं कि 20 जनवरी के बाद किसी भी दिन निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। 
ज्ञात हो कि भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनाकर चुनावी तैयारी में जुट गई है। राजनीतिक रूप से यह चुनाव काफी रोचक होने वाला है। प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत महापौर चुनाव होंगे। निकाय चुनाव के लिए सरकार ने ईवीएम मशीन का इस्तेमाल करने की घोषणा की है। आने वाले दिनों में वार्डों में टिकिट को लेकर प्रतिस्पर्धा और भी तेज होगी।


अन्य पोस्ट