राजनांदगांव

स्वामी विवेकानंद का जीवन छोटा था, उनके जीवन का उद्देश्य महान था - मधुसूदन
13-Jan-2025 3:40 PM
स्वामी विवेकानंद का जीवन छोटा था, उनके जीवन का उद्देश्य महान था - मधुसूदन

राजनांदगांव, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को छात्र युवा मंच द्वारा स्थानीय कमला कॉलेज चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में सचिन बघेल अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित राज., कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, प्राध्यापकगण डॉ. ओकारलाल श्रीवास्तव, केके द्विवेदी, शिव वर्मा, सुमीत भाटिया, नागेश यदु, माधव साहू, सुरेश साहू, पंकज कुंजरेकर, संदीप भट्टचार्य, सरस्वती यादव, साहिल जंघेल, एनसीसी एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी, कैडेट्स एवं स्वयंसेवकगण सहित अन्य लोग शामिल थे। 

आयोजन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शिक्षा एवं आदर्शों को याद किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने स्वामी विवेकानंद को विश्वप्रसिद्ध भारतीय विचारक, दार्शनिक एवं संत बताया जिनका जीवन छोटा था, किन्तु जीवन का उद्देश्य महान था। पूर्व सांसद ने बताया कि स्वामी युवाओं को राष्ट्र की शक्ति कहते थे और वे सदैव ही युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने सभा में उपस्थित युवाओं को विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में महान लक्ष्यों को हासिल करने प्रेरित किया। 


अन्य पोस्ट