राजनांदगांव

4100 रुपए वसूला जुर्माना
राजनांदगांव, 13 जनवरी। बाइक से खतरनाक स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल सायबर सेल एवं बसंतपुर व यातायात पुलिस ने आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 11 और 12 जनवरी को आरोपी करन नागपुरिया 21 साल निवासी दीनदयाल कालोनी चिखली द्वारा महाराणा प्रताप चौक से आरके नगर चौक तक खतरनाक तरीके से बाइक में स्टंट कर वीडियो बनाकर वाट्सअप स्टेट्स लगाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिस पर सायबर सेल एवं बसंतपुर व यातायात पुलिस द्वारा पतासाजी कर 12 जनवरी को डीयूके वाहन सहित आरोपी को पकडक़र बसंतपुर थाना लाकर फटकार लगाकर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, बिना हेलमेट धारा 194 (घ) तेज गति से वाहन चलाने धारा 183(1) (क) बिना नंबर धारा 50(2) मौके पर कागजात पेश नहीं करना 130(3)/177 के तहत कार्रवाई कर 4100 रुपए जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ओव्हर स्पीड न चलाएं, स्टंटबाजी न करें, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।