राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 जनवरी। चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 41/2024 धारा 454, 380, 34 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे के विरूद्ध प्रकरण में धारा 173(8) जाफौ के तहत विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान 10 जनवरी को आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे 21 साल निवासी खैरी जिला बेमेतरा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 20 हजार रुपए को जब्त किया गया।
आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से 10 जनवरी को गिरफ्तार कर 11 जनवरी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।


