राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। अवैध रूप से शराब बिक्री करने मोपेड में शराब ले जाने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 100 पौवा देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर घटनास्थल बिजली आफिस के सामने मोहारा रोड के पास आरोपी अजय निषाद ग्राम हल्दी के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जाते 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 9000 रुपए व एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया।
आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पाए जाने से अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


