राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मोहला पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
बताया गया कि पति द्वारा अन्य महिला से अवैध संबंध के चलते पत्नी के साथ आए दिन वाद-विवाद और लड़ाई झगड़ा के चलते पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।
पुलिस के अनुसार मृतिका नगिनाबाई लेडिय़ा कनेरी मोहला-मानपुर-अं. चौकी का 4 दिसंबर 2024 के 9 बजे से 5 दिसंबर 2024 के 8.35 बजे के दरम्यान फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई में लिया गया।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि नगिनाबाई का विवाह वर्ष 2009 में ग्राम कनेरी के राजेश लेडिया के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था।
फांसी लगाकर आत्महत्या करना संदेहास्पद लगने पर ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते तत्काल मृतिका के पिता कुंभकरण मंडावी तथा परिवार के सदस्य से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि मृतिका नगिनाबाई का विवाह वर्ष 2009 में ग्राम कनेरी के राजेश लेडिय़ा के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद दोनों के दो लडक़ी एवं एक लडक़ा है।
मृतिका के पति राजेश लेडिया का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने से आए दिन वाद-विवाद व लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करता था। राजेश की प्रताडऩा से तंग आकर नगिनाबाई द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जांच के दौरान धारा 108 बीएनएस का अपराध पाए जाने एवं आरोपी द्वारा अपराध कबूल किए जाने से अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।


