राजनांदगांव
सडक़ सुरक्षा माह : कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले में संचालित पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स की बैठक शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।
कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सडक़ सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन, यातायात नियम के विरूद्ध और तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों के सडक़ दुर्घटना से मृत्यु सिर में चोट लगने से होती है, इसके लिए एक अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनेंगे तो जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। इसके लिए बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चालानी कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर अग्रवाल ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स को सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा।
कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों और व्हीकल डीलर्स को सडक़ सुरक्षा माह के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 50-50 अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट का वितरण करने कहा। उन्होंने कहा कि जहां पर चालानी कार्रवाई होगी, वहीं पर वाहन चालक को हेलमेट का वितरण किया जाएगा और सडक़ दुर्घटना से होने वाली हानि के संबंध में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को हेलमेट पहनकर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल में 50 पैसे की विशेष छूट, फ्लैक्स लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों में शौचालयों की अनिवार्य रूप से साफ-सफाई और नि:शुल्क हवा डालने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों में अच्छी गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने कहा, जिस पर सभी संचालकों ने अपनी सहमति दी।
पेट्रोल पंपों की सुविधा का करें निरीक्षण
कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों में जनसामान्य को मिलने वाली निर्धारित सुविधाओं का खाद्य विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दोपहिया वाहन विक्रय के समय व्हीकल डीलर्स नि:शुल्क हेलमेट अनिवार्य रूप दें और इसके साथ यातायात नियमों की जानकारी देने कहा। उन्होंने सभी व्हीकल डीलर्स को अपने-अपने संस्थान में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा।
सिर में चोट लगने से होती है मौत
एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि सबसे ज्यादा मृत्यु सडक़ दुर्घटना में सिर में चोट लगने से होती है। इससे बचने के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के उपायों की जानकारी देने सडक़ सुरक्षा माह जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा। उन्होंने अपने-अपने संस्थान के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर आने कहा। जिससे एक अच्छी जागरूकता जनसामान्य में जाएगी। इस अवसर पर परिवहन उप निरीक्षक डॉ. प्रभा तिवारी, सहायक खाद्य अधिकारी द्रोण कामड़े सहित पेट्रोल पंप संचालक एवं व्हीकल डीलर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


