राजनांदगांव
हालेकोसा पहुंचकर किया कथा का श्रवण
राजनांदगांव, 12 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा राजनांदगांव जिला के छुरिया विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम हालेकोसा में आायोजित 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा के श्रवण के लिए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सपरिवार कथास्थल पहुंचकर शिव महापुराण कथाअमृत का रसपान किया।
शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिवस पूर्व सांसद श्री यादव ने सपरिवार आयोजक शिवभक्त दिनेश साहू के निज निवास पर पहुंचकर पं. मिश्रा से सौजन्य भेंट की और राजनांदगांव जिला एवं प्रदेश के सनातनी अनुयायियों की ओर से पं. मिश्रा का सम्मान किया। इस अवसर पर पुत्र रिभय यादव और शौर्य यादव और पत्नी करूणा यादव, मुख्य आयोजक दिनेश साहू एवं परिवार, पारिवारिक इष्टमित्र शामिल थे। पूर्व सांसद श्री यादव ने कथावाचक पं. मिश्रा को गुलाब पुष्प की माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट की और चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।
पं. प्रदीप मिश्रा ने अपने गले की माला उतारकर पूर्व सांसद मधुसूदन को आशीर्वादस्वरूप पहनाते उन्हें सदैव जनसेवा करने और जीवन में मनोवांछित सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। पं. मिश्रा ने कहा कि जो शिव की सेवा में लगे रहते हैं, वह कभी खाली हाथ नहीं रहते, उनके हाथ सदा ही भरे रहते हैं। आप सभी को हालेकोसा की पावन भूमि पर शिवतत्व को प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है, जो प्रभु की कृपा, उदारता, दया के बिना संभव नहीं है। भगवान शंकर के दरवाजे पर आने से दु:ख समाप्त होता है और उनका प्रसाद ग्रहण करने से बाधाएं दूर होती है, जीवन में कल्याण होता है। श्री यादव ने श्रद्धेय कथावाचक मिश्रा के आशीर्वचनों के लिए उन्हें बारम्बार धन्यवाद देते उनका चरण स्पर्श किया और छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर पधार कर शिवमहापुराण कथा रसामृत के 7 दिवसीय भक्तिमय आयोजन से सनातनी बन्धुओं एवं शिवभक्तों के मन में शिवभक्ति एवं शिवकृपा का दीप जलाने प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में पुन: संस्कारधानी की जनता को अपनी सेवा एवं सानिध्य का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया।


