राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 जनवरी। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ अवसर पर सनातन धर्म सेवा परिवार बालाजी मंदिर समिति गंज लाईन शनिधाम परिवार द्वारा भगवान रामलला जी की प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी को धूमधाम से मनाई गई।
सुबह 7 बजे बालाजी मंदिर गंज लाईन से भगवान रामजी प्रभात फेरी निकाली गई, जो गंज लाइन रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, भारत माता चौक, आजाद चौक, महाकाल मानव मंदिर चौक में भगवान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात यह प्रभातफेरी गांधी चौक, दुर्गा चौक, सदर बाजार, रामदेव बाबा मंदिर होते हुए बालाजी मंदिर गंज लाइन पहुंची।
बालाजी मंदिर गंज लाइन में भगवान रामजी की बाल स्वरूप की आकृति एवं रंगोली के माध्यम से पालक मौसमी शर्मा द्वारा भव्य आकृति बनाई गई, जहां भगवान हनुमानजी की भव्य आतिशबाजी के साथ पूजा-अर्चना व हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। प्रभातफेरी में संतोष पटाक, सचिन अग्रहरि, राकेश ठाकुर, बिसेन अग्रवाल, नंदू भुतड़ा, संतोष हुंका, दामू भुतड़ा, राजेन्द्र लड्डा, राजू खण्डेलवाल, संजय बालाजी, प्रिंयक सोनी, चंद्रेश जैन, शिव वर्मा, जय खण्डेलवाल, मीनू खण्डेलवाल, मून्ना भूत, घनश्याम अग्रवाल, विक्की झांझरी, राजेश सोनी, सौरभ खण्डेलवाल, मौसमी शर्मा, रंजना शर्मा, ममता शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।


