राजनांदगांव

हेलमेट पहनने वालों का सम्मान
12-Jan-2025 3:41 PM
हेलमेट पहनने वालों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
35वां सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात नियम का पालन कराया गया। चालान नहीं समाधान के तहत बिना हेलमेट चलने वाले व्यक्तियों को हेलमेट लगाने और नियम का पालन कर हेलमेट पहनकर चलने वाले लोगों को यातायात पुलिस द्वारा गुलाब देकर सम्मान किया गया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन तथा एएसपी नीतिश कुमार गौतम के निर्देशन में थाना प्रभारी शक्ति सिंह वह स्टाफ के साथ आमजन लोगों को जागरूक करने बिना हेलमेट पहन कर चलने वाले व्यक्तियों को चालान नहीं समाधान के तहत हेलमेट दिलाया गया एवं हेलमेट पहनकर चलने वाले व्यक्तियों को नियम का पालन करने के लिए गुलाब फूल से सम्मानित किया गया। दुर्घटना से बचने हेतु हम लोगों से अपील की गई। हेलमेट पहन कर चलने, वी फोर व्हीलर वाहन में सीट बेल्ट पहन कर यातायात नियम का पालन करें। आमजन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आमजन में यातायात नियमों के पालन हेतु यातायात पुलिस का अभियान जारी है।
 


अन्य पोस्ट