राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। खैरागढ़ जिले में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में खैरागढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के आमजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति से निर्णय लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 10 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टंकेश्वर साहू की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले एवं नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा व थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा एवं खैरागढ़ के शांति समिति के सदस्य, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष, सदस्य, सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष, सदस्य, पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा नगर के प्रबुद्धजन की उपस्थिति में थाना परिसर खैरागढ़ में बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर एवं आमजन के हितों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।
बैठक में भारी वाहनों की आवाजाही विद्यालयीन समय पर प्रतिबंधित करने, सुगम एवं सुरक्षित यातायात तथा विद्यालयीन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते विद्यालय के प्रारंभ एवं बंद होने के समय में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध करने का निर्णय लिया गया।
इसी तरह आम सहमति से आमजनों के हितों को देखते विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक सगठनों द्वारा किए जाने वाले धरना वर्तमान में अंबेडकर चौक में किया जाता है।
आमजनों के हितों एवं नगर की यातायात व्यवस्था को ध्यान रखते आम सहमति से सोमवार से शनिवार के मध्य का धरना प्रदर्शन स्थल ईतवारी बाजार रावण दहन मैदान रहेगा एवं रविवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन अंबेडकर चौक बस स्टैंड के पास किए जाने एवं ज्ञापन धरनास्थल पर ही प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लिया जाएगा, निर्णय लिया गया। साथ ही टेम्पो चौक में खड़ी वाहन को दाऊचौरा में पार्किंग करने का सुझाव, बक्शी मार्ग से गुजरने वाली ट्रांसपोर्ट बड़ी वाहनों का सामान छोटी वाहनों के माध्यम से खाली करने का सुझाव, गोल बाजार के गुजराती होटल के आसपास सब्जी या छोटे ठेले के कारण आवागमन अवरूद्व होता है, आवागमन सुगम करने नगर पालिका के माध्मय से उचित कार्रवाई करने, समय-समय पर होटलों, भोजनालयों के खाद्य सामाग्री, खाद्य विभाग से चेक कराने का निर्णय, अनावश्यक रूप से अपने घर अथवा दुकान की सीढिय़ों या रैलिंग बनाए है या अपने प्रतिष्ठान के बाहर सामान रखकर आवागमन अवरूद्ध करते हैं, उनके विरूद्ध उचित कार्रवाई तथा चेम्बर ऑफ कामर्स एवं सराफा एसोसएिशन द्वारा सीसीटीवी प्रतिष्ठानों में लगाने का निर्णय लिया गया।


