राजनांदगांव
कोमल नए जिलाध्यक्ष और सौरभ को महामंत्री का दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। भारी कश्मकश के चलते नांदगांव जिला अध्यक्ष की नाम की घोषणा में हुई देरी के बाद शनिवार देर शाम को कोमल सिंह राजपूत को जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं पहली बार महामंत्री के पद के लिए प्रदेश नेतृत्व ने सीधे नियुक्ति करते सौरभ कोठारी को जिम्मेदारी सौंपी है।
नांदगांव जिलाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर उपरोक्त दोनों नेताओं में प्रतिस्पर्धा चल रही थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दोनों को अध्यक्ष की कुर्सी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार मान रहे थे। हालांकि, सांसद संतोष पांडे सौरभ को अध्यक्ष बनाने पर जोर दे रहे थे। अंतत: बीच का रास्ता निकालते संगठन ने कोमल को जिलाध्यक्ष और सौरभ को सीधे महामंत्री का दायित्व सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को संगठन चुनाव प्रभारी संजय श्रीवास्तव जिला भाजपा अध्यक्ष का विधिवत चुनाव कराने पहुंचे थे।
इधर, शनिवार को जिला भाजपाध्यक्ष की घोषणा के साथ ही जश्न का दौर शुरू हो गया। भाजपा कार्यालय के बाहर नए जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लग रही, वहीं जमकर पटाखे फोडक़र मिठाईयां भी बांटी गई।
सूत्रों का कहना है कि आने वाले सप्ताहभर के भीतर संगठन के सभी पदों पर नए सिरे से नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सभी बूथों एवं मंडल के अध्यक्ष बदले जा चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी का ही एक खेमा लगातार सौरभ कोठारी को लेकर लॉबिंग कर रहा था और मामला फंसा रहा। प्रदेश संगठन ने सख्त रवैया अपनाते जिले के नेताओं को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद मामला सुलझाया गया और नए जिलाध्यक्ष की ताजपोशी की जा सकी।
सूत्रों का कहना है कि भाजपा के जिला संगठन में दो महामंत्री बनाए जाते हैं, लेकिन जिला चुनाव प्रभारी ने शनिवार को जिलाध्यक्ष के साथ केवल एक ही महामंत्री के नाम की घोषणा की है। दोनों नेताओं के बीच फंसे पेंच को सुलझाने के लिए एक को अध्यक्ष व दूसरे को महामंत्री बनाया गया है। वहीं अब एक महामंत्री की और नियुक्ति जल्द ही जिला स्तर पर की जाएगी। इसके अलावा अन्य पदों को लेकर भी संगठन स्तर पर फैसला कर नियुक्ति होगी।
इधर, जिलाध्यक्ष एवं महमंत्री के अलावा जिले के ही आधा दर्जन नेताओं को चुनाव के लिए प्रदेश प्रतिनिधि बनाया गया है। इनमें पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गीता घासी साहू और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के नाम शामिल हैं।


