राजनांदगांव
राज्य सरकार ने मोबाइल मेडिकल एप्लीकेशन किया लांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लो में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लागू की है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जॉच कर दवा का वितरण किया जाता है। शासन से नगर निगम के लिए प्राप्त 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डों में जाकर नि: शुल्क जॉच कर दवा वितरण कर रही है। जिसका संस्कारधानी राजनांदगांव में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोगो को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। योजना का घर बैठे लाभ लेने राज्य शासन द्वारा मोबाइल प्ले स्टोर के तहत मोबाइल मेडिकल एप्लीकेशन लॉच किया है। जिसमें परीक्षण एवं टेस्ट रिजल्ट घर बैठे देख सकते हैं।
राजनांदगांव नगर निगम द्वारा कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल तथा निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में 5 मोबाइल यूनिट निगम सीमाक्षेत्र में संचालित किया जा रहा है।
उक्त मेडिकल मोबाइल यूनिट प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में जाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करने के साथ-साथ लैब टेस्ट भी कर रहे हंै।
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर माह में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से 51 वार्डो में 120 कैम्प संचालित किया गया। जिसमें 6 हजार 4 सौ 62 मरीजों का उपचार किया गया और 6 हजार 44 मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया एवं 3 हजार 6 सौ 66 मरीजो का लैब टेस्ट किया गया है।
प्रशासक अग्रवाल एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने नागरिकों से घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पंजीयन कराने तथा टेस्ट रिजल्ट देख लाभ लेने तथा अपने वार्डो में ही स्वास्थ्य परीक्षण करा स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।


