राजनांदगांव

गुम बालिका जबलपुर से बरामद
10-Jan-2025 4:35 PM
गुम बालिका जबलपुर  से बरामद

राजनांदगांव, 10 जनवरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को पुलिस को जबलपुर मध्यप्रदेश से बरामद किया।  मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं ओपी मोहारा चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के धारा 137(2) बीएनएस के अपहृता जो बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान अपहृता को 9 जनवरी को जबलपुर मध्यप्रदेश से बरामद किया गया। बरामद करने पर अपहृता के परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 


अन्य पोस्ट