राजनांदगांव

क्वार्टर फाइनल में विकल्प की ऐतिहासिक पारी
10-Jan-2025 2:15 PM
क्वार्टर फाइनल में विकल्प की ऐतिहासिक पारी

67 गेंद में बनाए 247 रन, 268 रन से हारी एनबीआईएस 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
अंतर शालेय क्रिकेट स्पर्धा सबेरा कप के क्वार्टर फाइनल राउंड में वाइडनर स्कूल के बल्लेबाज विकल्प तिवारी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने यहां 67 गेंद में नाबाद 247 रन जड़ दिए। विकल्प ने 67 गेंद खेलकर 17 छक्के और 29 चौके जड़े। ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने पर विकल्प को प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मिश्रा एवं संदीप साहू व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी नेशुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

सबेरा कप टूर्नामेंट में वाइडनर, युगांतर, डोंगरगढ़, नीरज पब्लिक स्कूल ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। स्टेट स्कूल के मैदान में सबेरा कप के क्वार्टर फाइनल में वाईडनर स्कूल से भिडऩे उतरी एनबीआईएस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। विकल्प ने वाईडनर की ओर से शुरूआत करते ही चौके-छक्के की बरसात कर दी। 67 गेंद खेलकर नाबाद रहते विकल्प ने 247 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्होंने पूरी टीम का स्कोर 20 ओवर में 334 रन तक पहुंचा दिया। वे लक्ष्य का पीछा करने उतरे और महज 66 रन में पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वाईडनर ने 268 रन से यह मुकाबला जीता। विकल्प प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मुकाबले में युगांतर पब्लिक स्कूल और गायत्री विद्यापीठ के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरे युगांतर के खिलाडिय़ों ने 174 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से तीरथ राठौर ने 58, अंकेश अग्रवाल ने 33 और प्रियांश और मोक्ष ने 28.28 रन बनाए। गायत्री विद्यापीठ की ओर से सूर्या परिहार ने 4 विकेट अपने नाम किए। 175 रन का पीछा करने उतरी गायत्री विद्यापीठ के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पूरी टीम 114 रन पर आलआउट हो गई। 60 रन से जीत हासिल करने वाली युगांतर के मोक्ष 28 रन और 4 विकेट अपने नाम करने के साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 

साइंस कॉलेज ग्राउंड में क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला गुरुनानक स्कूल और डोंगरगढ़ 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गुरुनानक स्कूल ने गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरे डोंगरगढ़ के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और 6 विकेट खोकर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। गुरुनानक स्कूल के गेंदबाज लिमेश साहू को 2। जबकि बालाजी व मिताली को एक-एक विकेट हासिल हुए। 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुरुनानक स्कूल का बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। डोंगरगढ़ 11 के गेंदबाजों ने पूरी टीम को महज 53 रन में चलता कर दिया और 49 रन से जीत दर्ज की। डोंगरगढ़ की ओर से 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज सुजल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

नाकआउट राउंड में रॉयल किड्स भी सेमीफाइनल से बाहर हो गई। क्वार्टर फाइनल में रॉयल किड्स का मुकाबला नीरज पब्लिक स्कूल से था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नीरज स्कूल की टीम ने 9 विकेट पर 161 रन जोड़े। टीम की ओर से बल्लेबाज श्रीयांश संडेकर ने 84 और वर्णित सीमांकार 48 रन बनाए। वहीं रॉयल किड्स की ओर से अर्शवीर ने 3 और शौर्य ने 2 विकेट लिए। 

नीरज पब्लिक स्कूल के गेंदबाजों ने रॉयल किड्स को 72 रन में समेट दिया और टीम ने 89 रनों से जीत दर्ज कर सेफा में अपनी जगह पक्की कर ली। एनपीएस के गेंदबाज जपनीत कौर जस्सल ने घातक गेंदबाजी करते 7 विकेट अपने नाम किए। अतिथियों ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।
 


अन्य पोस्ट