राजनांदगांव

राजनांदगांव, 9 जनवरी। काम से घर लौट रहे दो व्यक्तियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे 2 नग मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल तथा चाकू को बरामद किया गया। वहीं लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं 2 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को प्रार्थी दुलारचंद वर्मा निवासी ग्राम पुरैना एवं उसके साथी टाकेश वर्मा को रात्रि में लगभग 10.30 बजे अपने-अपने काम से वापस घर जा रहे थे कि ग्राम लिटिया आरा मिल के पास 4 अज्ञात लोगों द्वारा रास्ता रोककर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर नगदी रकम 9 हजार और 2 नग मोबाइल लूटकर भाग गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 126, 296, 115, 309, 3(5) बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस चौकी सुकुलदैहान एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में सयुंक्त टीम बनाकर फरार आरोपियों की पतातलाश के लिए प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी बजरंगपुर नवागांव में छुपे हुए हैं। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को चौकी सुकुलदैहान लाया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटे 2 नग मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल तथा चाकू को बरामद किया गया। आरोपियों को पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
और दो नाबालिगों का सामाजिक पृष्ठभूमि का फार्म भरकर किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया, जहां से दोनों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।