राजनांदगांव

डेढ़ टन कबाड़ पकड़ाया
09-Jan-2025 2:16 PM
डेढ़ टन कबाड़ पकड़ाया

मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
डेढ़ टन अवैध कबाड़ एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक सहित कुल 15 लाख 70 हजार रुपए का मशरूका को खैरागढ़ पुलिस ने जब्त किया। वहीं जब्तशुदा सम्पत्तियों के स्वामी का पता तलाश में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को टाउन भ्रमण व पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बारह चक्का ट्रक की गतिविधियां संदिग्ध है एवं उसमें कबाड़ सामान भरा हुआ है। जिसकी सूचना पर खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना से टीम बनाकर बीबीसी पेट्रोल पंप अमलीपारा खैरागढ़ के पास नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर चेक करने पर उक्त ट्रक में कबाड़ सामान भरा हुआ मिला। उक्त सामान को वजन कराने पर 13654.79 किलोग्राम कीमत 70000 रुपए, जिसके ड्राइवर श्यामकांत पांडेय को उक्त सामान का कागजात पेश करने कहा गया, जिस पर कोई वैध कागजात नहीं होना लिखित में दिया गया। अवैध रूप से बिना कागजात कबाड़ सामान परिवहन करते पाए जाने पर चोरी के सामान होने की संदेह पर गवाहों की उपस्थिति में मौके पर धारा 35(1) (ई) भा.ना.सु.सं.ध् 303(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत जब्त किया गया। अनावेदक श्याम कांत पाण्डेय नागपुर महाराष्ट्र के विरूद्ध इस्त. क्रमांक 01/2025 धारा 35 (1) (ई) भा.ना.सु.सं./303 (2), 3(5) भा.न्या.सं. तैयार कर जांच में लिया गया एवं जब्तशुदा सम्पत्तियों के स्वामी का पता तलाश किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट