राजनांदगांव

पीएम से दीपोत्सव के लिए स्टेडियम मैदान उपलब्ध कराने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। संस्कारधानी सनातनी धर्म सेवा परिवार (श्री शनिदेव धाम परिवार) के आयोजन सेवा प्रमुख राकेश ठाकुर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दीपोत्सव के लिए स्टेडियम मैदान उपलब्ध कराने की मांग की।
आयोजन सेवा प्रमुख श्री ठाकुर ने ज्ञापन में कहा कि गत् वर्ष प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का गौरवशाली कार्यक्रम हुआ था। राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में भी उस गौरवशाली क्षण को यादगार बनाने के लिए स्थानीय समिति संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार (शनिदेव धाम परिवार) द्वारा भी स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में 5 लाख मिट्टी के दीये से दीप मालाओं की श्रृंखला आयोजित कर रामोत्सव को दीपोत्सव के रूप में मनाया गया था। इस वर्ष भी उक्त आयोजन समिति द्वारा कुम्हार भाईयों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों एवं गरीब महिलाओं द्वारा तैयार की गई 5 लाख बातियों से आयोजन किया जाना था, किन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हवाला देकर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के दबाव में आकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है एवं राजनांदगांव विधानसभा से डॉ. रमन सिंह वर्तमान में विधायक है, बावजूद इसके अनुमति नहीं मिलने से राजनांदगांव की धर्मप्रेमी और समस्त सनातनी परिवार में घोर निराशा एवं आक्रोश है।