राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। कवर्धा में 5 जनवरी को 23वीं छग प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2025 आयोजित की गई। जिसके मुख्य आयोजनकर्ता कवर्धा जिला बॉडी बिल्डिंग संघ एवं छग बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
स्पर्धा के संबंध में जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष व सचिव अजय श्रीवास्तव एवं नाहिद अख्तर ने बताया कि उक्त स्पर्धा में प्रदेशभर के 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। राजनांदगांव से महेन्द्र यदु ने पैराबॉडी बिल्ंिडग स्पर्धा में भाग लेकर इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर का खिताब जीता। इसी प्रकार बेस्ट फिजिक्स में बॉडी टेक जिम के तुषार ने भी छठवें स्थान पर रहकर राजनांदगांव जिला को गौरवान्वित किया।
विजेता खिलाडिय़ों को राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने सम्मानित कर आकर्षक ट्रॉफी एवं नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। राजनंादगंाव के खिलाडिय़ों के उक्त सफलता पर अमित आजमानी, शेख वसीम, बसंत मैगी, विवेक रंजन सोनी, नीरज शुक्ला, दाऊद खान, दीपक ठाकुर, जग्गुसिंह ठाकुर, तामेश्वर बंजारे, शुभम सोनी, अजय लोहार, नारायण लोहार, नीतिन शर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी राजनांदगांव बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव नाहिद अख्तर ने दी।