राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति का सुचारू संचालन एवं महाविद्यालय के व्यवस्थापन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप जनभागीदारी सदस्यों की नियुक्ति जनभागीदारी अध्यक्ष रवि सिन्हा की सहमति पर की गई है।
जिसके अनुसार समिति में पदेन उपाध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी खेमलाल वर्मा रहेंगे। सचिव महाविद्यालय की प्राचार्य निर्मला उमरे एवं सम्मानित सदस्य राजेंद्र जैन, नमिताभ जैन, विजय राय, तरुण साहू, मनोज करंडे, आशीष सुरे, विनायक पौराणिक, विनोद डड्डा, अनिल सिन्हा, जैनम बैद, अनिल फुटान, पवन पटेल, आलोक बिंदल, दीपक चौहान, नरेंद्र हंसा, मेहुल जाटव, पंकज कुंजरेकर, राजेश यादव, गीतेश गुप्ता, मंजू मिश्रा, कौशल शर्मा, सुरेंद्रपाल सिंह भाटिया नामांकित सदस्य रहेंगे।
उक्त घोषणा के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति सचिव निर्मला उमरे, जनभागीदारी समिति प्रभारी अनिल चंद्रवंशी एवं जन भागीदारी समिति के सदस्य एसआर कन्नौजे, परेश वर्मा ने सभी सम्मानित जनभागीदारी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं नए सदस्यों से अपेक्षा की है कि महाविद्यालय के विकास, उन्नयन एवं छात्रों के समग्र विकास हेतु इनका मार्गदर्शन एवं सुझाव महाविद्यालय को मिलेगा। महाविद्यालय नित प्रगति की ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।