राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 जनवरी। गुम हुए मोबाइल को सायबर सेल द्वारा रिकवर किया गया। सायबर सेल ने 102 गुम मोबाइल कीमती 15 लाख रुपए को रिकवर किया, जिसे आईजी दीपक झा और मोहला-मानपुर एसपी यशपाल सिंह ने प्रार्थियों को वितरित किया। वहीं गुम मोबाइल को वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खिल गए और जिला पुलिस का आभार जताया।
मिली जानकारी के अनुसार सायबर टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में सायबर टीम द्वारा ‘खोए हुए मोबाइल की खोज और पुनप्र्राप्ति के लिए कार्रवाई’ के तहत विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता द्वारा मोबाइल गुमने की सूचना आवेदन एवं थानों से प्राप्त गुम मोबाइल प्रतिवेदन के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला अंतर्गत अंदरूनी गांव, कस्बा, सरहदी जिले व छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से कुल 102 मोबाइल हैंडसेट रिकवर किया गया। 4 जनवरी को उन आवेदकों को थाना में मोबाइल गुमने की सूचना पर उक्त 102 आवेदकों को चिन्हांकित कर एसपी द्वारा उन्हें उनका गुमा हुआ मोबाइल हैंडसेट वितरित किया गया।
इस कार्य में सायबर सेल प्रभारी राजीव तिवारी, आरक्षक ओमप्रकाश चंद्रा, महिला आरक्षक रूसाली कश्यप, महिला आरक्षक ज्योति टोप्पों की अहम भूमिका रही।