राजनांदगांव

फेडरेशन ने की शिक्षक प्रशिक्षण कार्य बीटीआई डोंगरगांव को देने की मांग
05-Jan-2025 3:47 PM
फेडरेशन ने की शिक्षक प्रशिक्षण कार्य बीटीआई डोंगरगांव को देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के पत्र में समस्त प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को विषयवार इन सर्विस प्रशिक्षण दिया जाना है। 

यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जाना है। पत्र के साथ प्रशिक्षण की अवधि, विषय, चरणवार प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत निर्देश दिया गया है। पत्र में उल्लेख है कि जिन डाईट के पास आश्रित जिलों में बीटीआई है, उन जिलों के प्रशिक्षण का दायित्व बीटीआई को दिया जाए।

तत्संबंध में लेख है कि अविभाजित राजनांदगांव जिले का डाईट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) नवगठित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के खैरागढ़ में स्थित है। अन्य जिले में डाईट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) स्थित होने के कारण समय-समय पर आयोजित होने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण में कठिनाई होती है। 

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड में बीटीआई (बुनियादी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान) स्थित है। कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को पत्र द्वारा जिले में स्थित बीटीआई डोंगरगांव को समस्त अकादमिक कार्य एवं शिक्षकीय प्रशिक्षण का दायित्व प्रदान किए जाने तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव से संबद्ध किए जाने हेतु लिखा गया है।

छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन जिला राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव जिले के शिक्षकों के सभी प्रकार के प्रशिक्षण का दायित्व बीटीआई (बुनियादी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान) डोंगरगांव को देने तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव से संबद्ध किए जाने हेतु हेतु विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग अरूण साव उप मुख्यमंत्री से मांग की गई है। 


अन्य पोस्ट