राजनांदगांव

साल के पहले सप्ताह एसपी ने की प्रशासनिक सर्जरी
05-Jan-2025 3:45 PM
साल के पहले सप्ताह एसपी ने की प्रशासनिक सर्जरी

एमन बसंतपुर, सत्यनारायण सोमनी और रामेन्द्र को कोतवाली का प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
साल के पहले सप्ताह में  एसपी मोहित गर्ग ने प्रशासनिक सर्जरी कर दर्जनभर थानेदारों को इधर-उधर किया है। 
प्रशाासनिक कसावट के लिहाज से एसपी ने बसंतपुर थाना प्रभारी के रूप में एमन साहू की पोस्टिंग की है। एमन कोतवाली में डेढ़ साल से ज्यादा प्रभारी रहे। बसंतपुर में कार्यरत निरीक्षक  सत्यनारायण को हाईवे में स्थित सोमनी का नया प्रभारी बनाया गया है। सत्यनारायण ने करीब सालभर बसंतपुर में प्रभारी के तौर पर अपनी अच्छी कार्यशैली से सबको प्रभावित किया है। 

इसी तरह कोतवाली में रामेन्द्र सिंह को सोमनी से तबादला कर पदस्थ किया गया है। मौजूदा कोतवाली प्रभारी संजय बरेठ को चिखली पुलिस चौकी का प्रभार सौंपा गया है। चिखली चौकी प्रभारी नरेश बंजारे चिचोला चौकी भेजे गए हैं। नरेश  ने भी चिखली चौकी में प्रभारी के तौर पर उत्कृष्ठ कार्य किया। इसी तरह एसपी कार्यालय में पदस्थ नंदकिशोर गौतम को यातायात में पदस्थ किया गया है।

यातायात के वर्तमान प्रभारी अजय खेस को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसपी ने डीआरजी प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव को कंट्रोल रूम प्रभारी, बोरतलाव प्रभारी मिलन सिंह  को डीआरजी, उपेन्द्र शाह को डोंगरगांव से बोरतलाव, अविनाश श्रीवास को पुलिस लाइन से डोंगरगांव पदस्थ किया गया है। 

निरीक्षक सीआर चंद्रा को एसपी कार्यालय, मनीष धुर्वे को सुकुलदैहान प्रभारी  व राकेश मन्नाडे को सुकुलदैहान से पुलिस लाइन भेजा गया है।  एसपी ने सब-इंस्पेक्टर राजेश पटेल को बाघनदी से बसंतपुर, देवादास भारती बसंतपुर से बाघनदी, ईशा ओगरे को महिला प्रकोष्ठ से लालबाग पदस्थ किया गया है।
 


अन्य पोस्ट