राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 जनवरी। सोमनी इलाके के अंजोरा बायपास में सब्जी से भरी एक पिकअप वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई। घटना शनिवार तडक़े 4-5 बजे की है। चालक सब्जी लेकर दुर्ग मंडी जाने निकला था। मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह पिकअप वाहन में सब्जी भरकर तिरगाझोला के रहने वाले हरीश सिन्हा स्वयं पिकअप लेकर दुर्ग मंडी जा रहा था। अंजोरा बायपास पर हमारा ढाबा में चाय पीने के लिए चालक सिन्हा ने पिकअप की रफ्तार कम की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण ठोकर लगने से पिकअप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोंट पहुंची। उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात ट्रक की पतासाजी कर रही है।