राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। सांसद संतोष पांडे के सतत प्रयास, संसद सत्र में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लिए लगातार आवाज उठाने का सफल नए वर्ष में मिल रहा है। राजनांदगांव डाक संभाग बनने के बाद सांसद के प्रयास से डाक संभाग के मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में कुल 22 नए शाखा डाकघर खुलने जा रहा है। इन शाखाओं के अंतर्गत 62 गांव में डाकर की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण अपने गांव-घर में लाभ उठा पाएंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व विष्णुदेव सरकार सबका साथ-सबका विकास मार्ग में चलते मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के 62 गांव के ग्रामीण डिजिटल पेमेंट, आधार चेकिंग सुविधा, बचत बैंक संबंधी खाते, पेंशन और सभी सरकारी योजनाएं डाकघर के माध्यम से ग्रामीणों को सीधे घर में सुविधाएं देने जा रही है।
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में डाक संभाग बनने के बाद ग्रामीणों को डाक सुविधा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनके गांव-घर में पहुंचेगा। जिसके चलते उनके समय व पैसों की बचत होगी। इसके साथ ही सांसद संतोष पांडे ने विशेष रुप से उल्लेख किया कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सुढिय़ाल गांव में मात्र दो घर, 12 लोगों के लिए डाकघर की सुविधा मिलने जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की वनांचल स्थित ग्रामीणों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का श्रेष्ठ उदाहरण है।
वनांचल जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के समस्त जनता और भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकत्र्ता एवं जनप्रतिनिधि नम्रता सिंह, मदन साहू, संजीव शाह, दिलीप वर्मा, खोरभहराराम यादव, रमेश हिडामे, भोजेश शाह, उमाकांत टांडिया, नरसिंह भंडारी, राधिका अंधारे, अरुण यादव, लखन कलामे, विजय जैन, अनिल गुप्ता, योगेंद्र कोडापे समेत समस्त मंडल अध्यक्ष कंचनमाला भुआर्या, प्रकाश मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, कमल तापडिय़ा, संदीप साहू, आशीष द्विवेदी एवं समस्त कार्यकर्ताओं के तरफ से सांसद संतोष पांडे को जिले में 22 नए डाकघर शाखा खोलने पर धन्यवाद और आभार, इस प्रयास से 62 गाव में डाकघर की सुविधा मिलेगी और सुदूर वंनाचल क्षेत्रों में भी ग्रामीणजन केंद्र और राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।