राजनांदगांव

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। बस्तर संभाग के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या की घटना से राजनांदगांव प्रेस बिरादरी भी क्षुब्ध है। प्रेस क्लब की ओर से घटना की निंदा की गई है, वहीं मीडिया के प्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राजनांदगांव प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पत्रकार की सुरक्षा को लेकर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।
मुकेश की हत्या से साफ है कि प्रदेश में लोकतंत्र के कलमकारों की सुरक्षा पर लापरवाही बढ़ती जा रही है। मुकेश एक होनहार और निर्भिक पत्रकार थे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया था।
इस घटना पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कहा कि चंद्राकर की जिस तरह से जघन्य हत्या हुई है, उससे हर कोई आहत है। बीजापुर जिले में मुकेश ने कई नक्सल मामलों में सरकार की मददगार की भूमिका अदा की। आज वह एक भ्रष्टाचारी ठेकेदार के निजी हितों के शिकार बन गए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना जरूरी है। पत्रकारों की सुरक्षा सिर्फ कागजों में न हो, सरकार को जमीनी स्तर पर पुख्ता बंदोबस्त करने चाहिए।
प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप मेश्राम ने घटना की निंदा करते कहा कि यह घटना जमीनी कानून व्यवस्था की कमजोरी को भी जाहिर कर रही है। यह दुर्भाग्य है कि लोकतंत्र के चौथे प्रहरी मुकेश को पुलिस का पहरा नसीब नहीं हुआ। बीजापुर के युवा खबरनवीस की साख ऐसी थी कि सरकार को भी उनकी मदद लेनी पड़ी थी। प्रदेश सरकार के लिए यह घटना सुरक्षा मोर्चा में बड़ी नाकामी है।