राजनांदगांव

भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्यक्रमों में हुए शामिल
04-Jan-2025 3:08 PM
भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्यक्रमों में हुए शामिल

 लोगों का जताया आभार 

राजनांदगांव, 4 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने अपना जन्मदिन सभी वर्ग के लोगों के साथ किया। इस दौरान वे शहर के अलग-अलग वार्डों में पहुंचकर सामाजिक संस्थाओं, युवाओं सहित महिलाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। ग्रामीण क्षेत्र में भी वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों के बीच जन्मदिन मनाया। जिले के अन्य क्षेत्रों से आए शुभचिंतकों ने भी भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष ने कृतज्ञता व्यक्त करते सभी का आभार प्रकट किया।

मोनू ने कहा कि सामाजिक जीवन में हमारी माताओं-बहनों, वरिष्ठों और युवाओं से जो स्नेह मुझे मिला है, वह ही मेरी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जन्मदिन सभी के जीवन में एक विशेष अवसर है। मुझे खुशी है कि मैं अपनी खुशियां सभी वर्ग के लोगों के साथ साझा कर पा रहा हूं। सभी का मुझसे निजी जुड़ाव एक खुशहाल परिवार की तरह महसूस होता है। ये ईश्वर का मुझ पर आशीर्वाद है, जो मेरे परिवार में इतने सारे लोग शामिल हैं। 2 जनवरी को जन्मदिन के अवसर पर मोनू बहादुर सिंह का कई स्थानों पर अभिनंदन किया गया। विभिन्न जगहों में स्वागत किए जाने के बाद केक काटा गया। 

सुबह से जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर के निज कार्यालय में पहुंचकर मित्रों ने कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। सामान्य जन भी इसका हिस्सा बने। शहर के वार्डों की कई समितियों और खिलाड़ी बच्चे भी उनसे मिले और उन्हें बधाईयां दीं। कई स्थानों पर नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मोनू ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने जन्मदिन पर मिले अपार प्रेम और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
 


अन्य पोस्ट