राजनांदगांव

पूर्व सांसद यादव ने किया हालेकोसा कथा स्थल का निरीक्षण
03-Jan-2025 3:05 PM
पूर्व सांसद यादव ने किया हालेकोसा कथा स्थल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम हालेकोसा में नववर्ष के प्रथम सप्ताह में आयोजित शिव महापुराण कथा के धार्मिक आयोजन के पूर्व तैयारी का जायजा लेने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव कथा स्थल पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य आयोजक शिवभक्त दिनेश साहू एवं परिवार, आयोजक मंडल के सदस्यों सहित भाजपा नेता सावन वर्मा, किशुन यदु समेत अन्य लोग शामिल थे। 

पूर्व सांसद श्री यादव ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा जैसे राष्ट्रीय संत एवं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक का अल्प अवधि में राजनांदगांव की पावन भूमि पर पुन: आगमन ईश्वरी कृपा का संकेत है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि नववर्ष के प्रथम सप्ताह में राजनांदगांव जिले में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के सात दिवसीय आयोजन का पुण्यलाभ प्राप्त होने जा रहा है और इस आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर राजनांदगांव जिला के सनातनी बंधुओं एवं शिवभक्तों में एक नई ऊर्जा, उत्साह एवं उमंग का वातावरण निर्मित हो गया है। 

उल्लेखनीय है कि संस्कारधानी सहित प्रदेशभर एवं सीमावर्ती राज्यों के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में सनातनी श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी जनता के कथास्थल पहुंचने की संभावना को देखते आयोजक मंडल द्वारा इस आयोजन की विशेष तैयारी की जा रही है। जिसका निरीक्षण पूर्व सांसद यादव ने किया।


अन्य पोस्ट