राजनांदगांव

चिखली में सत्संग 3 से
01-Jan-2025 2:29 PM
चिखली में सत्संग 3 से

राजनांदगांव, 1 जनवरी। वार्ड नं. 5 चिखली में संतों के सम्राट कबीर साहेब की वाण्ी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके मुख्य प्रवक्ता साध्वी सुमेशा साहेब अपने संत मंडली सहित देवरी आश्रम जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश से पधार रहे हैं। भजन गायक हुलास दास साहू बखत रेंगाकठेरा द्वारा कबीर भजन का रसपान करेंगे। आगामी 3 जनवरी को शोभयात्रा एवं प्रवचन, 4 को प्रवचन एवं 5 जनवरी को प्रवचन प्रसादी वितरण एवं समापन का कार्यक्रम रखा गया है। 
 


अन्य पोस्ट