राजनांदगांव

एनुअल स्पोर्ट्स में पुरस्कृत होकर कूदने - उछलने लगे नौनिहाल
01-Jan-2025 2:29 PM
एनुअल स्पोर्ट्स में पुरस्कृत होकर कूदने - उछलने लगे नौनिहाल

राजनांदगांव, 1 जनवरी। वार्षिक खेल - कूद प्रतियोगिता में पुरस्कृत होकर बच्चे उछलने - कूदने लगे। जलेबी दौड़ और कलर्ड बाल प्रतियोगिता में प्रथम - द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभावान बच्चों को शाला प्राचार्य ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  अपनी प्रथम वार्षिक खेल - कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत प्राचार्य के हाथों ट्रॉफी प्राप्त कर नन्हे - मुन्ने छूम उठे। बच्चों के बीच उनके पसंदीदा खेल जलेबी दौड़ और कलर्ड बाल प्रतियोगिता स्कूल शिक्षिकाओं द्वारा कराए गए। विजेता बच्चों को आकर्षक कप के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शाला प्राचार्य डॉ. एस के मिश्रा ने कहा कि पुरस्कार से बच्चों के मन में जीत और लक्ष्य हासिल करने की जो धारणा बनती है , उसे जागृत रखने की प्रबल जरूरत महसूस की जानी चाहिए। प्रशस्ति पत्र उन्हें हर कदम नई मंजिल छूने का संदेश देता रहता है। स्कूल संचालकों के दिशा - निर्देश पर नए स्थापित स्कूल, राम निवास सराडा कैंपस में नित नई एक्टिविटी के अलावा डिजिटल क्लास में जानकारी का पिटारा पाकर बच्चे अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। 


अन्य पोस्ट