राजनांदगांव

नियमों का पालन करने नांदगांव पुलिस ने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। नए वर्ष के उपलक्ष्य में राजनांदगांव और खैरागढ़ पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी देते मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जब्त करने का अभियान छेड़ दिया है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की वाहन चालकों से अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले की पुलिस ने लोगों से नववर्ष 2025 के अवसर पर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। नांदगांव पुलिस से जारी निर्देशानुसार शराब पीकर वाहन नहीं चलाए, ऐसा करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मोटर साइकिल पर 2 से अधिक व्यक्ति सवारी न करें, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट व चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का उपयोग करें। 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें अन्यथा वाहन चालक के साथ-साथ वाहन मालिक के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा किसी प्रकार की स्टंटबाजी न करें एवं सडक़ों पर केक न काटें, सार्वजनिक स्थानों पर चाकू या तलवार से केक काटकर वीडयिो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंध है। साउंड सिस्टम का उपयोग कम आवाज में करें अन्यथा कोलाहल अधिनियम के तहत संचालक व प्रायोजक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
हुड़दंग कर लोकशांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आपातकालीन स्थिति में राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 94791.92199 अथवा डायल 112 या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क कर सकते है।