राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला युवक पकड़ाया
31-Dec-2024 3:17 PM
चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला युवक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लेकर आने-जाने वालों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देशन पर बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर मुखबिर की सूचना के आधार पर 30 दिसंबर को आरोपी राकेश जोशी (30) नंदई चौक कोठारपारा हाल अटल आवास मोहारा का रहने वाला नंदई चौक के पास सार्वजनिक जगह पर एक लोहे का धारदार चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने पर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट