राजनांदगांव

1 से सुरगी में तीन दिवसीय कबीर सत्संग
30-Dec-2024 4:27 PM
1 से सुरगी में  तीन दिवसीय  कबीर सत्संग

राजनांदगांव,30 दिसंबर। ग्राम सुरगी में तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन 1 से 3 जनवरी तक दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक चलेगा।  मुख्य प्रवक्ता शिवम साहेब कबीर आश्रम नेपाल काठमाडू से, बलबीर साहेब जी बुड़हानपुर आश्रम से अपने संत मंडली के साथ पधार रहे हैं। आयोजक महंत श्री अविचल दास साहू कबीर मंदिर ग्राम सुरगी हैं।


अन्य पोस्ट