राजनांदगांव

अशांति फैलाने वाले आधा दर्जन बदमाशों पर कार्रवाई
30-Dec-2024 4:25 PM
अशांति फैलाने वाले आधा दर्जन बदमाशों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
चिखली पुलिस ने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अशांति फैलाने वाले आधा दर्जन बदमाशों पर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गांवों में होने वाले मंडई-मेला एवं आने वाले नववर्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 दिसंबर को चिखली पुलिस चौकी ने आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने पेट्रोलिंग कार्रवाई किया जा रहा है। 

इस दौरान अभियान के तहत शंकरपुर चौक के पास राहगीरों के साथ झगड़ा विवाद कर अशांति फैला रहे बदमाश नितेश तुरकने (23) निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 07 जो चाकूबाजी के प्रकरण में जमानत पर है। छबिलाल उर्फ राजू देवांगन (28) निवासी शंकरपुर, गौरीनगर हनुमान मंदिर के पास अकारण आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले बदमाश अंकित जॉन (27) निवासी गौरीनगर आदर्श स्कूल के पास, शांतिनगर में शराब के नशे में अपने माता-पिता से विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले अनावेदक अभिषेक मानिकपुरी पिता रमेशदास मानिकपुरी (26) निवासी शांतिनगर, रामनगर में पुलिस की मुखबीरी करते हो कहकर वाद-विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले अनावेदक संतराम बारे (21) निवासी रामनगर वार्ड नं. 08 ओपी चिखली के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट