राजनांदगांव

बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने रौंदा
30-Dec-2024 4:23 PM
बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने रौंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
घुमका इलाके के मुरमुंदा के रहने वाले तीन नौजवान दोस्तों की एक ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। रविवार शाम को हुए इस लोमहर्षक घटना से मृतकों के परिजनों के होश उड़ गए। जबकि घटना से पूरा गांव सिहर उठा। गांव में छाये मातम के बीच आज तीनों का अंतिम संस्कार विधि-विधान से कर दिया गया। इससे पहले घुमका पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के पश्चात तीनों के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मुरमुंदा तिराहे पर बेमेतरा की ओर से आ रही एक ट्रक ने जोरदार बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर तीनों के परखच्चे उड़ गए। यहां तक हड्डियां भी चकनाचूर हो गई थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक मुरमुंदा के रहने वाले भुवन यादव (30), तुलेश्वर यादव (26) और नारद यादव (30) एक मोटर साइकिल में सवार होकर मुरमुंदा तिराहा पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक बेमेतरा की ओर से आ रही थी। ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारते बुरी तरह से तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि तीनों के शव को राजनांदगांव के मरच्युरी में रखा गया। आज सुबह तीनों का शव घुमका में पोस्टमार्टम किया गया। थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच तीनों के शव को एक साथ गांव ले जाया गया। गांव में एक साथ तीन चिताएं जलने का नजारा देखकर लोगों के आंसू थम नहीं रहे थे। परिजनों को लगातार ग्रामीण और रिश्तेदार सम्हालने की कोशिश में थे। घुमका पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि मौके पर काफी खून फैला हुआ था। घुमका पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से शवों को मरच्युरी भेजा था।

खैरागढ़ के साल्हेवारा में कार की ठोकर से बालिका की मौत
रविवार को खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके के बड़ा रेंगाखार मार्ग के भांजीडोंगरी में एक कार की ठोकर से एक बालिका की मौत हो गई। 16 वर्षीय चांदनी पटेल नामक बालिका को हादसे में चोंट पहुंची। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस बीच बस से उतरकर घर जाने के लिए रोड़ क्रॉस कर रहे 4 लोगों को कार ने जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना में आरती पटेल, टिकेश्वरी पटेल और नरबदियाबाई को गंभीर चोंट पहुंची। 

बताया जा रहा है कि मृतिका और घायल एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि सिंघनपुरी से अपने गांव भांजीडोंगरी बस से लौटे थे। घर जाने सडक़ पार करने के दौरान कार ने सभी को चपेटे में ले लिया। दुर्घटना में बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 
 


अन्य पोस्ट