राजनांदगांव

अंबेडकर चौक में नई शराब दुकान, विरोध में बौद्ध समाज का चक्काजाम
30-Dec-2024 2:51 PM
अंबेडकर चौक में नई शराब दुकान, विरोध में बौद्ध समाज का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में शराब की नई प्रीमियम दुकान खोलने के फैसले के विरूद्ध बौद्ध समाज नाराज हो गया है। समाज के लोगों ने सोमवार को स्टेडियम चौक में एकत्रित सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की,  वहीं चक्काजाम कर सर्विस रोड को जाम कर दिया। 

समाज का आरोप है कि भीमराव अंबेडकर के नाम पर चौक का नामकरण किया गया है। ऐसे में शराब दुकान खोलना पूरी तरह से अनुचित है। समाज के लोगों ने इस निर्णय को अत्यंत गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के क्षेत्र में ऐसी स्थिति चिंतनीय है। 

समाज का आरोप है कि संविधान निर्माता के नाम वाले चौराहे पर शराब का कारोबार करना बौद्ध समाज की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय है।

इधर, चक्काजाम के बीच महिला और पुरूषों ने मिलकर जमकर नारेबाजी की। बौद्ध  समाज ने तत्काल प्रीमियम शराब दुकान को बंद करने की मांग की है।

समाज का कहना है कि अंबेडकर चौक में दुकान खोले जाने को लेकर प्रशासन ने काफी हड़बड़ी दिखाई है। इससे साफ होता है कि सरकार और प्रशासन को जनभावनाओं का ख्याल नहीं है। शराब दुकान बंद नहीं होने पर तेज आंदोलन करने की समाज ने चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट