राजनांदगांव
.jpg)
सस्ता होने पर नहीं मिल रहे खरीददार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। लोकल बाडिय़ों से सब्जी-तरकारी की आवक बढऩे से टमाटर और फूलगोभी के दाम औंधे मुंह गिर गए। स्थानीय सब्जी बाजार में दोनों सब्जियों की कीमतें निरंतर निचले स्तर पर जा रही है।
सब्जी बाजार में दोनों 10-10 रुपए प्रति किलो के दर पर उपलब्ध है। सब्जियों के सस्ता होने से खरीददार भी नहीं मिल रहे हैं। जबकि माहभर पूर्व फूलगोभी और टमाटर के दाम आसमान पर थे।
नवंबर में टमाटर जहां 60 से 80 और फूलगोभी के दाम 40-50 रुपए में बिका। वहीं अब आवक बढऩे के कारण दोनों सब्जियों की कीमतें धडाम से नीचे गिर गई है। रविवार को भी दोनों सब्जियों की कीमतें काफी नीचे रही।
हालांकि कुछ सब्जियों की कीमत अब भी ऊंचे दाम पर है। मसलन करेला 60 और हरा मटर 80 रुपए के भाव में बिका। बरबट्टी और गंवारफल्ली जैसी सब्जियों की कीमत उछाल पर रही।
बताया जा रहा है कि स्थानीय बाड़ी से बंपर आवक होने के कारण सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है। गृहणियों के लिए सब्जी-तरकारी बनाना राहतभरा साबित हो रहा है। हरी सब्जियों में सेमी की कीमत भी उछाल मार रही है। बाजार में मूली के दाम भी निचले स्तर पर आ गया है। हरी मिर्च, धनिया और अदरक की कीमत भी सस्ती हुई है।
अन्य सब्जियों के दाम औसतन 30 से 40 रुपए किलो बिक रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोकल बाडिय़ों की आवक होते तक कीमतों में गिरावट होगी।