राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता के तहत सब जूनियर बालक वर्ग में दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें बिलासपुर खेलो इंडिया एवं राजनांदगांव खेलो इंडिया ने मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अध्यक्षता छग ओलंपिक के उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि खेलों व्यक्तित्व और अनुशासन निखरता है। रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग के माध्यम से युवा खिलाडिय़ों में एक नए ऊर्जा का संचार हुआ है। गर्व की बात है कि सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चारो टीमें छत्तीसगढ़ की है। यह इससे भी बड़ा गौरवान्वित करने वाली बात यह है कि इस राष्ट्रीय स्तर के रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में फाइनल खेलने वाली टीम हमारे राजनांदगांव की है। इससे यह साबित होता है कि राजनांदगांव की हॉकी और यहां के हॉकी खिलाड़ी इस विधा में दक्ष है।
अध्यक्षता करते छग ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने फाइनल में पहुंचने वाली टीम खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर एवं राजनांदगांव को बधाई देते कहा कि रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग को छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ द्वारा हरसंभव मदद प्रदान करने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि मुरली खंडेलवाल, चंद्रभूषण गायधने, निकेत जैन, जीतेन्द्र शर्मा, लोकेश अग्रवाल, जयेश कोठारी, समाजसेवी अविनाश शर्मा, शंकर खंडेलवाल, संदीप खंडेलवाल, पंकज खंडेलवाल, ललित जैन तथा डॉ. सुरभि महोबे उपस्थित रहे।