राजनांदगांव

हल्बा समाज ने शक्ति दिवस पर निकाली कलश सह रैली
29-Dec-2024 3:11 PM
हल्बा समाज ने शक्ति दिवस पर निकाली कलश सह रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
हल्बा समाज का शक्ति दिवस एवं मिलन समारोह का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया।

अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज शाखा राजनांदगांव द्वारा हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रभार द्वारा रविवार को हल्बा सामाजिक भवन कमला कॉलेज के पीछे शक्ति दिवस एवं मिलन समारोह का आयोजन किया।  समाज द्वारा रविवार को सुबह कलश सह रैली  निकाली गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उपरांत बच्चों का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। 

कलश सह रैली के दौरान समाज की युवा व युवतियां पारंपरिक गीतों में थिरकते नजर आए। यह रैली शहर के मार्गों में गुजरी। इस दौरान समाज के वरिष्ठों के अलावा सामाजिकजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट