राजनांदगांव

तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
29-Dec-2024 3:03 PM
तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
जयस्तंभ चौक स्थित फल दुकान का हिसाब करने वालों पर एक युवक द्वारा बिना कारण तलवार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार जब्त किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को प्रार्थी इंद्रजीत यादव (41) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दिनों रात्रि लगभग 9 बजे घटनास्थल जयस्तंभ चौक में स्थित इसके मामा राम बहादुर यादव के फल दुकान के पैसे का हिसाब कर रहा था, उसी दौरान एक लडक़ा आया और बिना कारण मां-बहन की गाली-गलौज करते जान से मार दूंगा, बोलकर हथियार से हमला किया। जिससे बांये हाथ के बांह में चोट आया तथा मामा राम बहादुर के साथ झूमाझपटी करने से बांये पैर के पिंडली में चोंट आया, उसके बाद भाग गया। भागते समय वह व्यक्ति अपना नाम चार्ली बोल रहा था। 

रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में आरोपी के पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली (25) को रात्रि में ही घेराबंदी कर पकड़े। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार तलवार जैसे हथियार को जब्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट समाहित किया गया।

आरोपी को 27 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट