राजनांदगांव

अंशराज 3 व दक्षने दागे 2 गोल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को 3 मैच खेला गया। मिनी बालक वर्ग का फाइनल मैच और समापन समारोह पद्मश्री डॉ. पुखराज बफना के मुख्य आतिथ्य तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीएफओ आलोक तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी राजेश शरद हैनरी, समाजसेवी श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेन्द्र मुदलियार, शरद तिवारी, मिथलेश शुक्ला एवं महेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। फाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीमों को स्व. सुधीरकांत बक्शी ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर स्व. सुधीरकान्त बक्शी के परिवार के सदस्य, उनकी धर्मपत्नी शरद बक्शी, बेटी सोनिया श्रीवास्तव एवं पोता सौर्य श्रीवास्तव की उपस्थित में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. बाफना ने कहा कि बच्चों को मोबाइल एवं टेलीविजन से दूर रखने का सबसे बढिय़ा माध्यम खेल है। उन्होंने कहा की फिटनेस का डोज 10 मिनट रोज अर्थात हर व्यक्ति को अपने फिटनेस के लिए कम से कम 10 मिनट रोज निकालना चाहिए। अध्यक्षता करते आईएफ एस अलोक तिवारी ने खिलाडिय़ों के मनोबल के बढऩे की बात कही। इस अवसर पर श्रीकीशन खंडेलवाल, जितेन्द्र मुदलियार ने भी अपने-अपने विचार रखे।