राजनांदगांव

धर्मेंद्र तिवारी होंगे कथावाचक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। ग्राम करमतरा में नए साल के प्रथम दिवस 1 जनवरी से भागवत कथा की ज्ञान गंगा बहने वाली है। 9 जनवरी तक चलने वाली भागवत कथा के वाचक भोथली डोंगरगढ़ के पंडित धर्मेंद्र तिवारी होंगे।
भागवत कथा के आयोजक भीखमलाल यादव ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन पंचायत चौक में संपन्न होना है। कथा का समय 12 से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। तयशुदा आयोजन के अनुसार प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ ही गौकरण प्रसंग सुनने मिलेगा। इसके पश्चात तिथिवार क्रमश: परीक्षित जन्म, ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, सती कथा, कृष्ण जन्म, दही हांडी, रूखमणि विवाह, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, चढ़ोत्तरी व शोभायात्रा के साथ ही 9 जनवरी को गीतापाठ, हवन, प्रसादी के साथ ही कथा का समापन होगा। ग्रामवासियों ने आसपास के श्रद्धालुजनों से धर्मलाभ लेने की अपील की है।