राजनांदगांव

नए वर्ष के जश्न में होटल-रिसोर्ट और ढाबों में पुलिस की रहेगी नजर
29-Dec-2024 2:56 PM
नए वर्ष के जश्न में होटल-रिसोर्ट और  ढाबों में पुलिस की रहेगी नजर

हुड़दंगियों पर कार्रवाई होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
नए वर्ष के जश्न मनाने  के लिए होटल, रेस्टोरेट और ढाबों में व्यापक तैयारी के बीच पुलिस ने उत्पातियों और हुड़दंगियों पर भी नकेल कसने की तैयारी की है। पुलिस की खानपान वाले इलाकों पर नजर रहेगी। नए वर्ष में सादगी और शांतिपूर्वक के साथ जश्न मनाने की नसीहत दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर गाईड लाइन जारी कर हंगामा व अनावश्यक शोरशराबा करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटने का फरमान जारी किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर होटल व रिसोर्ट संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नववर्ष 2025 के लिए पहले 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों और सरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।

31 दिसंबर की रात 12.30 से 1 बजे के बीच कार्यक्रम बंद करने निर्देश दिया गया। बिना अनुमति के शराब नहीं पिलाएंगे, यदि पिलाता है तो आबकारी विभाग से अनुमति या लाईसेंस लिया जाए। हुडदंग करने पर कार्रवाई की जाएगी, जो भी गेस्ट आएंगे, उसका रिकार्ड रखने कहा गया।

होटल-रिसोर्ट में जितनी संख्या सीमित है, उतना ही संख्या बुलाया जाए, अत्याधिक भीड़ न करें। कार्यक्रम कराने के पूर्व स्थायी शासन से विधिपूर्वक अनुमति लेकर कार्यक्रम करें। होटल-रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त कर लें और जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, वहां आवश्यक रूप से लगाएं। जिससे अपराधियों में पहचान उजागर होने का भय हो और घटना पश्चात पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिले। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के उल्लंघन होने पर अपने-अपने थाना व चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।

बैठक में एडीएम इंदिरा सिंग, एएसपी राहुल देव शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, एसडीएम खेमराज वर्मा, नायब  तहसीलदार राकेश कुमार नागवंशी एवं जिले के होटल व रिसोर्ट  संचालक उपस्थिति थे।


अन्य पोस्ट